रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट का प्रयास,गोमती मित्रों संग रच दिया इतिहास…
इसे आस्था का सैलाब कहें या राष्ट्र के प्रति प्रेम,रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत दिलीप दास जी के संयोजन एवं गोमती मित्र मंडल के सहयोग से सीता कुंड धाम पर आयोजित किए गए अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा,हजारों की भीड़ के सामने जब मां गोमती का दुग्धाभिषेक शुरू हुआ तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने शांतचित्त होकर इस अनूठे दृश्य को अपनी आंखों में कैद करने की कोशिश की,रंगोली की दिव्य सजावट पूरे तट परिसर को शोभायमान कर रही थी तो उसी के साथ २०२२ दीपों के दीपदान ने पूरे तट को सितारों सा चमका दिया था,उसके बाद जब शुरू हुई आदि गंगा मां गोमती की महाआरती तो एक बार लगा जैसे आकाश से भी मां गोमती के जयकारों की गूंज हो रही हो,हर श्रद्धालु रोमांचित था,बड़े-बड़े धर्माचार्यों, संतों,महात्माओं को अपने बीच पाकर प्रणाम की मुद्रा में सादर खड़ा था,मुख्य अतिथि रहे परम पूज्य महंत श्री धर्मदास जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय पंच रामानंदीय निर्वाणी अनी अखाड़ा हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम,विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे परम पूज्य महंत राम प्रकाश दास जी महाराज,आचार्य नीरज शास्त्री जी महाराज,डॉ सीताशरण त्रिपाठी,डॉ जयशंकर पांडे जी,डॉ आर सी पाण्डेय,अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला,महासचिव समरजीत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह छंगु, आलोक आर्या,रामप्रताप सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह ,(अधि),संजय सिंह मोनू,रघुवंश मणि सिंह,मनोज कुमार सिंह (अधि),उदयनाराण सिंह,अभय प्रताप सिंह,आशीष सिंह रघुवंशी आदि,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,संरक्षक रतन कसौंधन,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,विकास शर्मा,महिला मंडल अध्यक्ष सरिता सेठ,कार्यक्रम संयोजक दिनकर सिंह,संत कुमार प्रधान आदि व्यवस्था में लगे रहे।।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…