दवा बनाने के आसान तरीकों से मेफेड्रोन की तस्करी बढ़ी…

दवा बनाने के आसान तरीकों से मेफेड्रोन की तस्करी बढ़ी…

मुंबई,। दवा बनाने के तरीकों तक आसान पहुंच और अधिक लाभ के कारण नशीली दवा मेफेड्रोन की मुंबई और पड़ोसी शहरों में तस्करी बढ़ गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, मुंबई पुलिस द्वारा हाल में जब्त की गई दवाओं में मेफेड्रोन सबसे अधिक मात्रा में जब्त दवाओं में से एक है। पड़ोसी शहरों में भी ऐसा ही पाया गया है। जून 2022 में कुल 2,043 किलोग्राम जब्त दवाओं को नष्ट किया गया। इनमें 238.2 किलो मेफेड्रोन शामिल है। उन्होंने कहा, मेफेड्रोन बनाने की लागत लगभग 50 रुपये प्रति ग्राम बताई जाती है, जबकि इसे 1,500 रुपये से 2,000 रुपये प्रति ग्राम के मूल्य पर बेचा जाता है। मुंबई पुलिस ने पिछले एक महीने में ही 4.626 किलो मेफेड्रोन जब्त की है, जिसकी कीमत 6.38 करोड़ रुपये आंकी गई है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…