योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचा नोएडा के नामी बिल्डर का काला कारनामा…

योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचा नोएडा के नामी बिल्डर का काला कारनामा…

पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन…

नोएडा, 30 जुलाई। नोएडा के एक नामी बिल्डर समेत 3 लोगों ने फ्लैट देने के नाम पर बिहार के एक युवक से लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित इस मामले को लेकर काफी दिनों से नोएडा पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन जब उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचा। मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश आने के बाद इस मामले में नोएडा पुलिस ने सख्ती दिखाई है। नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली में बिल्डर समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में अब गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बक्सर जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार दुबे ने वर्ष 2020 में सर्फाबाद गांव में स्थित आशी कंट्रक्शन कम्पनी से एक फ्लैट बुक किया था। पीड़ित का आरोप है कि इस कंपनी के निदेशक अमित, अरुण चौधरी और कृष्ण ने फ्लैट देने के एवज में उनसे लाखों रुपए की मोटी रकम ले ली, लेकिन अभी तक फ्लैट नहीं दिया है। पीड़ित ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मदद की गुहार लगाई। इसके बाद अब नोएडा सेक्टर-113 पुलिस ने इस मामले में बिल्डर समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले से वादी ने कागजात पुलिस को सौंप दिए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…