हाईराइज सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने सिक्यूरिटी हेड को काटा…
लोगों ने कहा- प्राधिकरण कब जागेगा…
नोएडा, 30 जुलाई। नोएडा के लगभग सभी हाईराइज सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन आवारा कुत्ते राह चलते किसी ना किसी पर हमला बोल रहे हैं। शनिवार की तड़के सुबह सेक्टर-168 द गोल्डन पाम सोसाइटी में सिक्योरिटी हेड मुन्ना को कुत्तों के झुंड ने काट खाया। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं। अपने बच्चों को बाहर भेजने में घबरा रहे हैं।
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से बच्चे, महिलाए और बुजुर्ग काफी परेशान है। आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण को कई बार आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत दी गई है। लेकिन प्राधिकरण के तरफ से किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है, ना जाने प्राधिकरण कब जागेगा। सोसाइटी के लोग सोशल मीडिया पर आवारा कुत्तों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा हैं।
जिले में जारी आवारा कुत्तों का आतंक : गौतमबुद्ध नगर में लगातार चल रहा आवारा कुत्तों का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी और जेवर समेत आसपास के गांवों में किसी ना किसी पर कुत्ते हमला कर रहे हैं। लोग स्थानीय प्रशासन और विकास प्राधिकरणों को शिकायत दे रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों बताते हैं कि केवल नोएडा शहर में कुत्ते रोजाना एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…