दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर पूरी शरीर की जांच वाले स्कैनर का परीक्षण शुरू…

दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर पूरी शरीर की जांच वाले स्कैनर का परीक्षण शुरू…

नई दिल्ली, 28 जून। दिल्ली हवाईअड्डे ने टर्मिनल-2 (टी-2) पर पूरे शरीर की जांच वाले ‘स्कैनर’ यानी सुरक्षा जांच मशीन का परीक्षण शुरू कर दिया है। यह स्कैनर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के यात्रियों के पास मौजूद वस्तुओं का पता लगाने में मदद करेगा।

दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘पूरी शरीर की जांच वाला स्कैनर गैर-धातु वस्तुओं का पता लगा सकता है। इन वस्तुओं का पारंपरिक दरवाजे वाली धातु डिटेक्टर मशीन के जरिये पता लगाना मुश्किल होता है।’’

बयान के अनुसार, डीआईएएल ने सुरक्षा जांच चौकी पर परीक्षण के लिए पूरी शरीर की जांच करने वाले स्कैनर को स्थापित किया है। बयान में कहा गया, ‘‘यह जांच परीक्षण तत्काल आधार पर किया जाएगा। इससे यात्रियों को अपनी सुरक्षा जांच के दौरान स्कैनर से गुजरना होगा।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…