गौरव गिल डब्ल्यूआरसी सफारी रैली से बाहर…
नई दिल्ली, 25 जून। भारत के अर्जुन पुरस्कार विजेता चालक गौरव गिल को विश्व रैली चैम्पियनशिप (डब्ल्यूआरसी) सफारी रैली कीनिया में शानदार शुरुआत के बाद इंजन में खराबी के कारण बाहर होना पड़ा। तीन बार के एशिया पैसिफिक रैली चैंपियन और सात बार भारतीय राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप जीतने वाले गिल का वाहन धूल में फंस गया जिससे उनका इंजन खराब हो गया। गिल ने डब्ल्यूआरसी-दो के पहले और तीसरे चरण में जीत दर्ज की थी और उन्हें यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस रैली को दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण रैलियों में से एक माना जाता है। गिल ने कहा, ‘‘मैं इस रैली से बाहर होने पर निराश हूं, लेकिन अन्य आयोजनों की तरह मेरे लिये यह शानदार अनुभव था।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…