पंत ने बनाया शानदार अर्धशतक, शमी-जडेजा ने झटके 3-3 विकेट…
लेस्टर, 25 जून। विकेटकीपर ऋषभ पंत (76) ने लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए भारत के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार अर्धशतक बनाया जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाये। भारत को पहली पारी में दो रन की मामूली बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 82 रन की हो गयी है। दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी के नाबाद अर्धशतकधारी श्रीकर भरत 59 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 और हनुमा विकारी 16 गेंदों में नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। शुभमन गिल 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग में नहीं उतरे। भरत ने ओपनिंग में उतरते हुए गिल के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इससे पहले भरत ने सुबह अपने कल के आठ विकेट पर 246 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए पंत ने सर्वाधिक रन बनाये। पंत ने 87 गेंदों पर 76 रन में 14 चौके और एक छक्का लगाया। वह सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 208 के स्कोर पर आउट हुए। ऋषि पटेल और रोमन वाकर ने 34-34 रन बनाये, जबकि ओपनर लुइस किंबर ने 31 रन का योगदान दिया। लीसेस्टरशायर ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाये। भरत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 42 रन पर तीन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 28 रन पर तीन विकेट झटके। शमी ने काउंटी में हाल में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर बोल्ड किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…