लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
कल दिनांक 21/12//2018 की रात राजधानी लखनऊ में नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरों का एडीएम सिटी लखनऊ ने आज औचक निरीक्षण कर जांच की रैन बसेरों में रखरखाव और रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं इसकी भी जांच पड़ताल की वहीं उन्होंने कई जगह गंदगी पाए जाने पर रेन बसेरा संचालकों को जमकर फटकार भी लगाई एडीएम द्वारा औचक निरीक्षण की सूचना पर रेन बसेरों के संचालकों में हड़कंप मच गया । एडीएम ने गंदगी को देखते हुए रैन बसेरा संचालकों को साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए हैं
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम एडीएम अवनीश सक्सेना अपर नगर आयुक्त अमित कुमार नगर अभियंता डीएस त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से आज रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया जिस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया । राजधानी में शीतलहर को देखते हुए राजधानी के कई क्षेत्रों में रैन बसेरे लगाए गए हैं जिसमें चकबस्त रोड नबीउल्लाह रोड लक्ष्मण मेला स्थल तथा जियामऊ स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण डीएम व उनकी संयुक्त टीम ने कर वहां साफ-सफाई की व्यवस्था को परखा जिस दौरान उन्होंने देखा कि कई जगह रैन बसेरों में व्यवस्था अस्त-व्यस्त है जिसे देख एडीएम अवनीश सक्सेना रेन बसेरा संचालकों पर बड़ा गुटे उन्होंने ना सिर्फ रैन बसेरा संचालकों को फटकार लगाई बल्कि वहां पर फैली गंदगी को देखते हुए साफ सफाई के सख्त निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि इसके बाद किसी भी संचालक की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही रेन बसेरा संचालकों द्वारा इस तरह की लापरवाह कार्य को देखते हुए जब फटकार लगाई गई तो अन्य रेन बसेरा संचालक पूरी तरह अलर्ट हो गए और रैन बसेरा में लोगों के रहने की दुरुस्त व्यवस्था करने में जुट गए। रैन बसेरा में अस्त-व्यस्त हालात को देखते हुए एडीएम ने कल नगर निगम मुख्यालय में रैन बसेरा संचालकों की एक बैठक भी बुलाई है माना जा रहा है कि इस बैठक में अन्य सभी रेन बसेरा संचालकों को सख्त हिदायत ओं के साथ साथ फटकार भी लगाई जाएगी ।।