33 मोबाइल के साथ दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार  दर्जनों चोरी की वारदातों को  दे चुके है अंजाम 

लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…
लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर मोबाइल चोरो को गिरफ्तार कर 33 मोबाइल बरामद किये है। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर  अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिन अभियान में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों  को चेकिंग के दौरान रोका तो दोनों ही आरोपियों ने पहले तो भागने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते दोनों ही आरोपियों को दौड़कर पकड़ लिया गया। जिनके विरुद्ध विधिक  कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते राजधानी के कप्तान कलानिधि नैथानी ने अपने आलाअफसरों को अलर्ट रहने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए है। जिसके  चलते राजधानी के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ साथ चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे है। एसएसपी के दिशा निर्देश पर ही शुक्रवार को मोहललगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान  कुढा  निवासी मोनू मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा और राहुल पुत्र राम लखन को 33 चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी  जी. डी. शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज राजकुमार शुक्ला के निर्देश पर क्षेत्र  में अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिस दौरान मोनू और राहुल को रोका गया। लेकिन दोनों ने चेकिंग स्थल पर न रूककर भागने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते चेकिंग में मुस्तैद सिपाहियों ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ही आरोपी शातिर मोबाइल चोर है, जिनके विरुद्ध करीब दर्जन भर चोरी के मुकदमे दर्ज है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने 33 चोरी किये हुए मोबाइल का राज़ भी खोला। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।