एनआईपीएफपी की नई निदेशक बनी आर कविता राव…

एनआईपीएफपी की नई निदेशक बनी आर कविता राव…

नई दिल्ली, 20 जून। जानी मानी अर्थशास्त्री आर कविता राव को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) में पांच साल के कार्यकाल के लिए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। राव, प्रख्यात अर्थशास्त्री पिनाकी चक्रवर्ती की जगह नियुक्त की गई हैं। एनआईपीएफपी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हमने प्रोफेसर आर कविता राव को 20 जून, 2022 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…