दरवाजा खुला रह गया, लैपटॉप समेत मोबाइल ले भागा चोर…
गाजियाबाद, 19 जून। इंदिरापुरम में घर का दरवाजा खुला रह जाने पर फ्लैट से बदमाश लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। अन्य मामले में खोड़ा में एक मकान से बदमाश मोबाइल चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने इंदिरापुरम और खोड़ा थाने में केस दर्ज कराया है।
शौर्य सिंह इंदिरापुरम अहिंसा खंड-2 में रहते हैं। उनके साथ उनकी मित्र भी रहती है। बुधवार सुबह उनकी मित्र डांस क्लास के लिए चली गई। सुबह करीब 8 बजे उनकी मित्र के जाने के समय वह सो रहे थो, इसलिए दरवाजा खुला ही रह गया। इसी बीच बदमाशों ने कमरे में रखा लैपटॉप, मोबाइल और बैग चोरी कर लिया। जिस मकान में चोरी की घटना हुई उसमें कई अन्य भी किराएदार रहते हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत इंदिरापुरम थाने में की है। खोड़ा के राजीव विहार में रहने वाले आकाश बाबू शर्मा ने खोड़ा थाने में मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोरों ने बुधवार को उसके फ्लैट से मोबाइल फोन चोरी कर लिया। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कराई जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…