पत्नी को चांटा मारने पर धारदार हथियार से हमला…
मुरादनगर, 19 जून । नगर की कोट कॉलोनी में मायके में आए युवक द्वारा पत्नी को डांटना महंगा पड़ा। ससुरालियों ने युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के गांव जटौली निवासी फरमान की शादी मुरादनगर की कोट कॉलोनी निवासी नगमा के साथ हुई थी। फरमान पुताई करके परिवार का लालन पालन करता है। शनिवार को फरमान पत्नी नगमा को लेकर मुरादनगर अपनी ससुराल आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात दस बजे के आसपास फरमान से पत्नी से वापस चलने के लिए कहा। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि फरमान ने नगमा को चांटा मार दिया। इस बात से गुस्साए ससुराल वालों ने फरमान की जमकर पिटाई कर दी। उसे इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। आरोप है कि धारदार हथियार से भी हमला किया गया। बेहोशी की हालात में उसे सड़क पर फेंक दिया गया। राहगीरों ने फरमान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजनों को सूचना दी। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…