रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी को रोका तो…

रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी को रोका तो…

ट्रैफिक इंस्पेक्टर को ही लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…

नई दिल्ली, 08 जून। राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी इलाके में बुधवार को दो महिलाओं सहित लोगों के एक ग्रुप ने एक यातायात निरीक्षक की पिटाई कर दी। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी दक्षिणी दिल्ली के देवली मोड़ के पास यातायात की आवाजाही को नियंत्रित कर रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि एक स्कूटी सड़क के गलत साइड में जा रही है। जैसे ही पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रोका, महिला सवार और उसके सहयोगी की ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बहस हो गई। बहस जल्द ही हिंसक हो गई और दोनों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई शुरू कर दी। घटना के एक दर्शक द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कम से कम 4-5 लोगों ने यातायात निरीक्षक का कॉलर पकड़ रखा है। पुलिस ने अभी इस घटना पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…