कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का गाना हम नशे में तो नहीं रिलीज…
मुंबई, 10 मई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का दूसरा गाना हम नशे में तो नहीं रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का दूसरा गाना हम नशे में तो नहीं रिलीज हो चुका है। ‘हम नशे में तो नहीं’ को रेगिस्तान सहित कई अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्माया गया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करती हुई दिख रही हैं। गाने के रिलीज होने की जानकारी कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सॉन्ग वीडियो शेयर कर दी है। अमिताभ भट्टार्चाय द्वारा लिखे इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। गाने को विजय गांगुली ने कंपोज किया है।अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…