गोविंदा संग थिरकीं ईशा देओल, ‘मेरे प्यार का रस जरा चखना ओए मखना’ गाने पर चीची ने लूटी महफिल…

गोविंदा संग थिरकीं ईशा देओल, ‘मेरे प्यार का रस जरा चखना ओए मखना’ गाने पर चीची ने लूटी महफिल…

मुंबई, 05 मई। हिंदी सिनेमा में फीमेल डांसिंग स्टार तो कई हैं, मगर एक्टर्स में केवल एक का ही नाम दिमाग में आता है, जिसने अपने कातिल डांस मूव्स से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वो हैं गोविंदा। गोविंदा  के गाने और उनके डांस स्टाइल का जादू कुछ ऐसा है कि आज भी लोगों को उनके एक-एक मूव्स याद हैं। बेहतरीन एक्सप्रेशन और यूनीक डांस स्टाइल को लेकर लोगों के दिलों में बसे गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है।

वूम्पला द्वारा इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा के साथ ईशा देओल भी थिरक रही हैं। दोनों ने व्हाइट एंड ब्लू का कॉम्बिनेशन कैरी करते हुए कैजुअल अवतार धारण कर रखा है। बैकग्राउंड में गोविंदा का फेमस सॉन्ग ‘मेरे प्यार का रस जरा चखना ओए मखना ओए मखना’ सुना जा सकता है। दोनों को यूं एक साथ पहली बार डांस करता देख फैंस भी हैरान हैं। मस्ती भरे अंदाज में डांसिंग मूव्स और शानदार एक्सप्रेशन के साथ दोनों ने वीडियो में धमाल मचा दिया है। वीडियो इंस्टाग्राम वर्ल्ड में काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ही समय में इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक कर अपना प्यार जाहिर किया है। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, लोगों ने गोविंदा को एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में देखकर प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘सूपर गोविंदा सर’, दूसरे ने लिखा, ‘वाह’। इनके अलावा लोगों ने कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर इमोजीज भी ड्रॉप किए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…