बजाज ऑटो की बिक्री अप्रैल में 20 प्रतिशत घटी…
नई दिल्ली, 02 मई। बजाज ऑटो लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 3,10,774 इकाई रह गई।
बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,88,016 इकाइयां बेची थीं।
समीक्षाधीन माह में कुल घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,02,177 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 1,34,471 इकाई थी।
कंपनी का निर्यात भी इस दौरान 18 प्रतिशत घटकर 2,08,597 इकाई रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,53,545 इकाई था।
बजाज ऑटो ने बताया कि बीते महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत घट गई, जबकि निर्यात में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…