मारियुपोल के इस्पात संयंत्र में लगी आग तेज़ हुई…

मारियुपोल के इस्पात संयंत्र में लगी आग तेज़ हुई…

ल्वीव (यूक्रेन), 28 अप्रैल। उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन के मारियुपोल में इस्पात संयंत्र में लगी आग तेज हो गई है।

यह इस्पात संयंत्र जिस जगह पर स्थित है वह मारियुपोल में यूक्रेन के कब्जे वाला आाखिरी इलाका है। रूस के हमले के दौरान संयंत्र में आग लगी।

अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस ने उपग्रह से ली गई तस्वीरों का विश्लेषण किया है।

प्लेनेट लैब्स पीबीसी द्वारा बुधवार को ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि अज़ोवस्ताल इस्पात संयंत्र का बड़ा हिस्सा हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस्पात संयंत्र में करीब एक हजार नागरिकों और दो हजार सैनिकों ने शरण ली हुई है। यह सोवियत युग का विशाल परिसर है जिसमें हवाई हमलों से बचने के लिए भूमिगत बंकर हैं।

मारियुपोल एक रणनीतिक बंदरगाह शहर है और इसे युद्ध में रूस के लिए अहम माना जा रहा है।

यह तस्वीरें ऐसे समय में आई हैं जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस यूक्रेन आए हैं और उनकी योजना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करने की है। वह रूसी सेना द्वारा घेरे गए इलाके से लोगों को निकालने के वास्ते एक गलियारा बनाने के लिए मॉस्को के साथ की गई अपनी वार्ता के बारे में जेलेंस्की से चर्चा करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…