आमिर खान ने खोला ‘क्या है कहानी’ का राज…
मुंबई, 28 अप्रैल। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह चर्चा थी कि आमिर खान 28 अप्रैल को एक कहानी सुनाने वाले हैं और इसे लेकर खुद आमिर भी अपने नए -नए वीडियोज शेयर कर रहे थे। जिसकी वजह से फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित और उत्तेजित थे और जानना चाह रहे थे कि आखिर क्या है कहानी । वहीं अब आमिर ने इस सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया है और फैंस को बताया है ‘क्या है कहानी’।
दरअसल ‘क्या है कहानी’ आमिर खान और करीना कपूर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का पहला गाना है, जो आज यानी गुरुवार को रिलीज हो गया है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इस गाने की रिलीज होने की जानकारी दी है। फिल्म के इस गाने को प्रीतम ने अपना संगीत दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखा है। जबकि आवाज मोहन खन्ना ने दी है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इस गाने को विजुअल के रिलीज किया गया है, जिसमें केवल गाने के शब्द नजर आ रहे हैं।
यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है, आमिर खान और करीना कपूर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी अहम भूमिका में होंगी।
लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गम्प नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसके जीवन में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जहां वह खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता चला जाता है। फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने किया है, जबकि निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार है और यह फिल्म 11 अगस्त , 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…