एएसआई की पत्नी ने पड़ोसन का पर्स चुराया, वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद…
नई दिल्ली। मानसरोवर पार्क इलाके में रविवार को एक एएसआई की पत्नी ने पड़ोसन का पर्स चोरी कर लिया। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पीड़िता फुटेज के आधार पर अपना पर्स मांगने पहुंची तो एएसआई वर्दी का रौब दिखाने लगा। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दे दी। मानसरोवर पार्क थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता 56 वर्षीय संतोष शर्मा मानसरोवर पार्क में लोनी रोड पर रहती हैं। वह गृहणी हैं। उनका अशोक नगर की गली नंबर-10 में भी एक मकान हैं, जिसमें किरायेदार रहते हैं। रविवार को संतोष अपने बेटे के साथ स्कूटी से अशोक नगर वाले मकान पर पहुंची और पर्स स्कूटी पर ही टंगा छोड़कर अंदर चली गईं। डेढ़ घंटे के बाद बाहर आईं तो पर्स नहीं था। पर्स में 10 हजार रुपये व कागजात थे। संतोष शर्मा ने सामने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पड़ोस में रहने वाले एएसआई की पत्नी पर्स चोरी करते हुए दिखी। एएसआई की तैनाती न्यू उस्मानपुर थाने में है। पीड़िता अपना पर्स मांगने के लिए एएसआई के घर पहुंची तो वह भड़क गया और कहने लगा कि उसकी पत्नी ने चोरी नहीं की है। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने एएसआई को फुटेज दिखाया तो वह कहने लगा कि वह खुद पुलिस में है, उसका कोई कुछ नहीं कर सकता है। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दी। पुलिस फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…