लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
19 -दिसंबर-2018 को 91 वर्ष पूरे हो रहे हैं, स्वाधीनता संग्राम में लखनऊ के निकट घटित इतिहास प्रसिद्ध “काकोरी काण्ड” के…
स्वाधीनता संग्राम के वक्त लखनऊ के निकट घटित इतिहास प्रसिद्ध “काकोरी काण्ड” के अन्तर्गत हँसते-हँसते फँसी का फंदा चूम कर अपने प्राणो की आहुति देने वाले महान क्रांतिवीरों- पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्लाह खां, खान वारसी ‘हसरत’, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान के आगामी 19 -दिसंबर-2018 को 91 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
महान क्रन्तिकारी शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आज़ाद ने संघर्ष करते हुए वीरगति पाई
साथ ही इसी केस में फरार महान क्रन्तिकारी शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आज़ाद, जिन्होंने आगे चलकर २७-फ़रवरी-1931 को अल्फ्रेड पार्क, प्रयागराज में ब्रिटिश साम्राज्य शाही पुलिस से संघर्ष करते हुए वीरगति पाई के भी बलिदान के 88 वर्ष हो रहे हैं। इस अवसर के समारोह पूर्वक मनाये जाने हेतु काकोरी शहीद स्मारक विकास समिति उ॰ प्र॰ व स्थानीय विद्यालय एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण मिलकर तीन दिवसीय १७-दिसंबर-2018 से 19 -दिसंबर-२०१८ तक एक कार्यक्रम काकोरी शहीद स्मारक, बाज़ नगर, हरदोई रोड, लखनऊ में श्रद्धांजलि समारोह देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिलेख प्रदर्शनी एवं काकोरी शहीद स्मृति युआ मेले का आयोजन का रही है।
इस अवसर पर क्रांतिवीर रामकृष्ण खत्री द्वारा संस्थापित शहीद स्मृति समारोह समिति उ॰ प्र॰ के तत्वावधान में आज वीर रास कवि सम्मलेन एवं क़ौमी मुशायरे का आयोजन किया गया।