प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत, ब्रिटेन के बीच पूरी हुई दूसरे दौर की वार्ता…

प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत, ब्रिटेन के बीच पूरी हुई दूसरे दौर की वार्ता…

नई दिल्ली, 25 मार्च। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए दूसरे दौर की वार्ता पूरी कर ली है। इस समझौता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत करना है। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में तकनीकी वार्ता की। इस दौरान मसौदा समझौते का ब्यौरा साझा किया गया और समझौते से जुड़े विभिन्न विषयों पर बात हुई। दोनों पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञों ने 26 नीतिगत क्षेत्रों के बारे में 64 अलग-अलग सत्रों में वार्ता की। मंत्रालय ने कहा कि तीसरे दौर की वार्ता अप्रैल में भारत में होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…