(साप्ताहिक सर्राफा समीक्षा) ग्लोबल मार्केट के रुख पर निर्भर करेगी भारतीय बाजार में सोने की चाल…
नई दिल्ली, 12 मार्च। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण बनी अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों की वजह से वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में लगातार उलटफेर हो रहा है। वैश्विक बाजार में हो रहे उलटफेर का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है। यहां भी सोने की कीमत लगातार ऊपर नीचे हो रही है। माना जा रहा है कि वैश्विक बाजार की तरह ही भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत में अगले कुछ दिनों तक लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है।
पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना वैश्विक बाजार में 2,075 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचने के बाद फिसल कर दोबारा 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ गया है। इसका असर भारतीय बाजार में भी दिख रहा है, जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना प्रति 10 ग्राम 55,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद फिलहाल 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमत में हो रहे इस उलटफेर की मुख्य वजह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध है। जब तक युद्ध जारी रहेगा, तब तक इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में भी तेजी का रुख बना रह सकता है। ऐसे में सोने की कीमत में निचले स्तर से तेजी आने की संभावना लगातार बनी हुई है।
कमोडिटी एक्सपर्ट मयंक श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार के सेंटीमेंट्स में कुछ सुधार आने की वजह से सोने की कीमत में 75 डॉलर प्रति औंस तक की कमी दर्ज जरूर की गई है, लेकिन इस ट्रेंड को फिलहाल स्थाई नहीं माना जा सकता है। सोने की कीमत रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण आने वाले दिनों में भी लगातार संवेदनशील बनी रहने वाली है। ऐसे में निवेशकों को फिलहाल सतर्क होकर इस चमकीली धातु में पैसा लगाने की योजना बनानी चाहिए।
अनुज सिक्योरिटीज के सीईओ अनुज वर्धन का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ ही चीन और रूस के अन्य मित्र देशों का हस्तक्षेप बढ़ने की संभावना बनने लगी है। इससे इस बात की उम्मीद बनी है कि आने वाले दिनों में जल्द ही या तो यूक्रेन सम्मानजनक शर्तों पर समर्पण कर दे या फिर रूस अपनी शर्तों में कुछ नरमी लाकर मिलाकर युद्धविराम का ऐलान कर दे। ऐसा होने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में और भी नरमी आने की उम्मीद की जा सकती है।
माना जा रहा है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम को लेकर सकारात्मक बातें सामने आती हैं तो वैश्विक बाजार में सोना 1970 से लेकर 1920 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक गिर सकता है। ऐसा होने पर भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 49,000 रुपये के स्तर तक आ सकती है। इसलिए भारतीय बाजार में निवेश करने वाले लोगों को 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्टॉपलॉस लगाकर ही सोने में खरीदारी करनी चाहिए अन्यथा आऩे वाले दिनों में उन्हें सोने का निवेश चोट भी पहुंचा सकता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…