रूस ने यूक्रेन के परमाणु अनुसंधान संस्थान को निशाना बनाया…

रूस ने यूक्रेन के परमाणु अनुसंधान संस्थान को निशाना बनाया…

ल्वीव। रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक परमाणु अनुसंधान संस्थान पर गोलाबारी की, जिससे वहां की इमारतों में आग लगा गई। यूक्रेन के गृह मंत्रालय के एक सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गोला उस इमारत से टकराया, जहां ऐसे उपकरण रखे गए हैं, जो क्षतिग्रस्त होने पर विकिरण स्त्राव कर सकते हैं। हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय ने स्पष्ट किया कि विकिरण की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रूसी गोलाबारी से इमारत में आग जरूर लगी थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने समय रहते उस पर काबू पा लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…