ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की रिलीज डेट तय…

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की रिलीज डेट तय…

मुंबई, 11 मार्च। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की भी एंट्री हुई, जिनकी काफी अहम भूमिका बताई जा रही है। फिल्म को लेकर एक लेटस्ट अपडेट सामने आया है। दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे अगले साल सितंबर में रिलीज करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में बताया गया है कि ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी भारतीय परिस्थितियों पर आधारित है और देश के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करती है। ‘फाइटर’ एक शानदार फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…