मजदूरी कर परिवार पाल रहीं महिलाओं को किया सम्मानित…
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माई वुमेंस वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की नई पहल…
मथुरा। समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्था माई वुमेंस वेलफयेर सोसाइटी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को एक नई पहल शुरू की। झुग्गी बस्तियों में रहकर मजदूरी के सहारे परिवार का भरणपोषण करने में जीवन गुजार रहीं महिलाओं का सम्मान किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माई वुमेंस वेलफेयर सोसाइटी ने चैतन्य विहार स्थित आनंदवाटिका में मजदूरी करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। माई वुमेंस वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा विनीता द्विवेदी ने कहा समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं। शहर में बड़ी-बड़ी अट्टालिएं जो नजर आ रही हैँं, उनमें गरीब तबके की उन महिलाओं का बड़ा योगदान रहता है, जो नियमित रूप से यहां मजदूरी कर रही हैं। ये महिलाएं जीवनभर मजदूरी करती हैं, ताकि वे अपने परिवार को दो वक्त की राेटी का जुगाड़ कर सकें। ऐसी महिलाओं का भी सम्मान जरूरी है। ताकि उनमें आगे और भी आत्मनिर्भर बनने की हिम्मत बनी रहे और समाज के लिए भी एक प्रेरणा प्रस्तुत कर राधा गोस्वामी, संतोष टेटीवाला शामिल रहीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…