नशामय होली मनाकर ना करें मां गंगा का अपमान..ज्योति बाबा…
होली के सामाजिक मस्ती पर्व को नशा रोग से बचाएं..ज्योति बाबा…
आओ मिलजुल नशे की होलिका जलाएं..ज्योति बाबा…
होली है प्रेमरंग इसे नशे से ना करें बदरंग..ज्योति बाबा…
कानपुर। आओ नशे की होलिका जलाएं,सब मिलजुल के होली मनाएं,रंग की जगह हो अपनों की बाहें,इस तरह एक दूजे को चाहे,द्वेष जितने भी हो भूल जाएं,ऐसे मिलजुल के होली मनाए उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व स्व नन्हा सिंह राठौर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत उदया तिथि अनुराधा नक्षत्र में पड़ने वाले ऐतिहासिक गंगा मेला सरसैया घाट में आयोजित किए जाने वाले श्री होली गंगा सम्मान समारोह के संबंध में माल रोड ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया कि सम्मान समारोह भारत के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण व हिंसा से बचाने की संकल्पना के साथ सामाजिक संगठनों शिक्षाविदों वकील,डॉक्टर,सी.ए, खिलाड़ी,राजनेता,आर्टिस्ट,पत्रकार,अध्यात्मिक गुरु इत्यादि के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे राष्ट्रसेवियो को योग ज्योति इंटरनेशनल सोशल सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड व योग ज्योति सोशल सर्विस आईकॉनिक अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू राठौर ने कहा कि होली में नशा जरूरी है तो सनातन हिंदू गरीब परिवार को खुशियों और उमंगों से मनाने हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर हर पल आनंदित करने वाला नशा करें,इस बार के गंगा मेला को हम सभी के सहयोग से स्मोक फ्री मेला मनाने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग भी लेंगे साथ ही साथ नशा व प्रदूषण मुक्त हेतु संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे,नशा मुक्त का केक भी यादगार स्वरूप काटा जाएगा,नशा मुक्त का संकल्प लेने वाले प्रथम 50 लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा,क्योंकि होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है इस मौके पर नशा मुक्त का रावण को हम सब राम के अनुयाई बनकर नशा विरोधी बाण चलाकर सांकेतिक रूप से अपना संकल्प सम्मानित अतिथियों से कराकर सोशल मीडिया द्वारा जन जन में प्रसारित करेंगे। अन्य प्रमुख भानु शुक्ला राम दुलारे गुप्ता आशीष,मोहन सक्सैना इत्यादि थे।
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…