300 सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया लुटेरा…
बुजुर्ग महिला को लूट हुआ था फरार…
नई दिल्ली। राजधानी के राजेन्द्र नगर इलाके में बुजुर्ग महिला के गहने लूटकर फरार हुए युवक को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान राजू आलम के रूप में की गई है. 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को उसका सुराग मिला. पुलिस ने उसके पास से लूटे गए गहने भी बरामद कर लिए हैं. डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार बीते 28 फरवरी को राजेंद्र नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि एक युवक जबरन उनके घर में घुसा और उनके सोने के कंगन एवं चूड़ियां लूटकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की. इस मामले की जांच एसीपी विदुषी कौशिक की देखरेख में एसएचओ राजेश बरार और इंस्पेक्टर विजय सामरिया ने शुरू की. पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. पुलिस को पता चला कि आरोपी पैदल वारदात को अंजाम देने के मकसद से आया था और वापस जाते समय उसने एक ऑटो रिक्शा लिया है. पुलिस टीम ने इस ऑटो रिक्शा की तलाश शुरू की. पुलिस को पता चला कि यह युवक प्रसाद नगर इलाके में ऑटो से उतरा है. इसके बाद वह पैदल बापा नगर की तरफ गया है. प्रसाद नगर थाने में तैनात हवलदार नवीन ने उस क्षेत्र में इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि यह युवक राजू आलम है. वह बिहार के कटिहार स्थित गांव भाग गया है. पुलिस टीम बिहार भेजी गई जहां से राजू आलम नामक इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूटे गए कड़े और चूड़ी भी बरामद हो गई. वारदात के समय उसके द्वारा पहने गए कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी के मकसद से दिल्ली आया था. लेकिन इसमें उसकी कमाई अच्छी नहीं होती थी. राजेंद्र नगर में घूमने के दौरान उसने बुजुर्ग महिला के पास सोने की चूड़ियां और कड़ा देखा. इसलिए उसने बुजुर्ग महिला को लूटने की साजिश रची. 28 फरवरी को वह जबरन महिला के घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. गिरफ्तार किया गया आरोपी राजू आलम बिहार के कटिहार का रहने वाला है. वह नौवीं कक्षा तक पढ़ा है. इससे पहले वह गोवा में मजदूरी का काम करता था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…