*बीबीए के दो छात्रों ने लूट दर लूट कर मचा रखा था आतंक*
*सुनार समेत पकड़े गए*
गाजियाबाद, 03 मार्च। पढ़ाई के दौरान महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की घटनाएं करने वाले बीबीए के दो छात्रों और एक सुनार को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कविनगर थानाक्षेत्र से लूटा गया महिला का मंगलसूत्र, चेन, वारदात में इस्तेमाल की जा रही बाइक, तमंचा और चाकू बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए छात्रों ने रोजाना वारदात कर सिटी क्षेत्र में आतंक मचा रखा था। इनके खिलाफ लूट के 11-11 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके बावजूद दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़े हैं।
सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर शास्त्रीनगर चौराहे के पास से दो बदमाशों और उनके साथी सुनार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुरादनगर के भोवापुर निवासी कुलदीप, निशांत और मोरटा निवासी ललित सोनी के रूप में हुई है। कुलदीप और निशांत बीबीए के छात्र हैं। जबकि ललित पेशे से सुनार है। सीओ की मानें तो कुलदीप और निशांत ने पूछताछ में बताया कि वह घर से बाइक पर निकल कर आसपास के कस्बे या जिले में वारदात करने पहुंच जाते थे। वहां राहगीरों से चेन व अन्य जेवरात लूट कर वापस घर लौट आते थे। लूटे गए जेवरात व चेन को वह अपने साथी सुनार ललित को सस्ते दामों में बेच देते थे और जो भी पैसा मिलता था उसे अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने में खर्च कर देते थे।