कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग को लेकर आई ये खबर, इस महीने फ्लोर पर आ सकती है सलमान खान की फिल्म…

कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग को लेकर आई ये खबर, इस महीने फ्लोर पर आ सकती है सलमान खान की फिल्म…

मुंबई, 01 मार्च। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी आगामी फिल्में ‘टाइगर 3’ और कभी ईद कभी दीवाली को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब उनकी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। खबरें हैं कि अभिनेता जल्द ही फिल्म की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग को अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू कर सकते हैं। लेकिन अभिनेता इन दिनों टाइगर 3 की शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की रिलीज को लेकर भी खबरें आईं थीं, जिसमें दावा किया गया था कि अगले साल यानी 2023 को ईद को मौके रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी फिल्म निर्माताओं ने कोई भी जानकारी शेयर की है। बता दें, पहले इस फिल्म को साल 2021 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। इस वजह फिल्म को टाल दिया गया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगडे मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता वेंकटेश में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर वो जल्द ही टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में वो रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि कटरीना आईएसआई एजेंट ज़ोया का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा सलमान खान पठान, बजरंगी भाईजान 2 में भी नजर आने वाले हैं

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…