घटनाएं छिपाने पर डीसीपी नाराज:सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार…

घटनाएं छिपाने पर डीसीपी नाराज:सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार…

कहा- हर छोटी घटना की भी जानकारी दें…

ग्रेटर नोएडा, 26 फरवरी। ग्रेटर नोएडा जोन में हो रही घटनाओं की जानकारी पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को नहीं दी जा रही है। एसीपी, कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज घटनाओं को छिपा रहे हैं। इसके चलते डीसीपी ने एक आदेश जारी कर सभी को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। डीसीपी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज या एसीपी द्वारा घटना की जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि पिछले काफी दिनों से देखने में आ रहा है कि ग्रेटर नोएडा जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं की जानकारी चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी एवं एसीपी द्वारा समय पर उच्च अधिकारियों को नहीं दी जा रही है। जब अधिकारियों द्वारा ऐसी घटनाओं के बारे में पूछा जाता है तो छोटी मोटी घटना होने तथा पीड़ित व्यक्ति द्वारा तहरीर न देने की बात कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। थाने और चौकी पर मदद नहीं मिलने पर पीड़ित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत कर रहे हैं। इसके चलते एक आदेश जारी किया गया है कि सभी चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी व एसीपी छोटी से छोटी घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित करेंगे। यदि भविष्य में किसी भी घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया तो उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…