मंधाना का पृथकवास पूरा, एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगी…
क्राइस्टचर्च, 15 फरवरी। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को यहां अपना विस्तृत पृथकवास पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ने के लिए क्वीन्सटाउन रवाना हो गई।
मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नहीं खेल पाई क्योंकि वह दो अन्य खिलाड़ियों मेघना सिंह और रेणुका सिंह के साथ विस्तृत पृथकवास में थी। मेघना और रेणुका दोनों तेज गेंदबाज हैं।
रेणुका पहले ही पृथकवास से बाहर आ चुकी थी जबकि मेघना का पृथकवास भी मंगलवार को पूरा हुआ।
मंधाना और मेघना हालांकि शायद शुक्रवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए फिटनेस के आधार पर उपलब्ध नहीं हो पाएंगी क्योंकि वे लंबे समय से पृथकवास पर हैं।
मंधाना ने अपने सामान के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, ‘‘अंतत: पृथकवास से बाहर आ गई हूं। टीम के साथ जुड़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।’’
मंधाना की गैरमौजूदगी में भारत ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय और शुरुआती दो एकदिवसीय मुकाबले गंवा दिए हैं। दूसरा एकदिवसीय मंगलवार को खेला गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…