कांग्रेस प्रत्याशी नव तेजपाल सिंह की पत्नी नवरीत कौर सहित डोर टू डोर जाकर मां बहनों और भाइयों से…

कांग्रेस प्रत्याशी नव तेजपाल सिंह की पत्नी नवरीत कौर सहित डोर टू डोर जाकर मां बहनों और भाइयों से…

आने वाली 14 फरवरी को मतदान केंद्र जाने का और भाई नवतेज पाल को वोट करने के लिए ग्राम वासियों से गुजारिश की…

ग्राम बघौरी में नबी अहमद मंत्री के परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी नव तेजपाल सिंह की पत्नी नवरीत कौर सहित डोर टू डोर जाकर मां बहनों और भाइयों से आने वाली 14 फरवरी को मतदान केंद्र जाने का और भाई नवतेज पाल को वोट करने के लिए ग्राम वासियों से गुजारिश की और इसी मौके पर अंजुम कादरी ने अपने शब्दों में सितारगंज की जनता को यह बताया कुछ लोगों का मानना है सितारगंज को कोई नहीं जानता था श्री विजय बहुगुणा जी के आने से सितारगंज को लोग जानने लगे इस पर अंजुम कादरी जी ने कहा कि श्री विजय बहुगुणा सितारगंज में जब आए थे तो उनको सितारगंज में लाने वाली कांग्रेस थी आज जो लोग गर्व से यह कह रहे हैं कि सितारगंज वीआईपी सीट हो गई है यह भी कांग्रेस की ही देन है लोगों का यह भी मानना है आईटीआई कॉलेज महाविद्यालय जैसे विकास सितारगंज में हुए हैं और लोगों का यह मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने यह विकास किए है तो उनको सीधा-सीधा अंजुम कादरी का जवाब है महाविद्यालय वा आईटीआई कॉलेज भी कांग्रेस ही लाई है और जितने विषय कांग्रेस लेकर आई है अभी उतने ही विषय है और जितने प्रोफेसर कांग्रेस ने रखे थे महाविद्यालय में आज भी उतने ही प्रोफेसर हैं कुछ लोगों का गैस सिलेंडर को लेकर मानना है कि गैस सिलेंडर बांटे गए बहुत अच्छी बात है लेकिन पहले सिलेंडर ₹470 में भरा जाता था आज सिलेंडर की ₹940 कीमत हो गई है अगर सिलेंडर बाट वी दिए तो क्या हासिल कर लिया पैसा तो जनता का ही था अब जनता को सब्सिडी भी नहीं मिल रही सारे पैसे से सिलेंडर खरीद लिए गए गैस महंगी कर दी गई हर घर से चंदा उठाकर कुछ लोगों के घरों में सिलेंडर पहुंचा दिए और नाम लगा लिया मोदी जी ने सिलेंडर दिया है दूसरी बात सिलेंडर उन लोगों को मिला है जिनके राशन कार्ड पर कभी कोई सिलेंडर का चढ़ा हुआ है इसलिए मोदी सरकार ने राशन कार्ड नहीं दिए ताकि सिलेंडर का देना पड़ जाए 10 साल के कार्यकाल में जनता रोड पर नजर आई है कभी नोटबंदी तो कभी कोरोनावायरस कभी ऑक्सीजन खत्म हो जाता है तो कभी रेलवे बिक जाता है ईवीएम में बहुत गड़बड़ी दिखाई जा रही है शासन प्रशासन खामोश है पैसा धड़ल्ले से बांटा जा रहा है चूड़ी बिंदी साड़ी वाजिब है रोस्टेड शराब धड़ल्ले से बढ़ती जा रही है लेकिन मेरा सीधा सीधा प्रहार है लगा कितना भी पाएगा धोखा परिवर्तन आ गया है कांग्रेस आ गई है कांग्रेस छा गई है और सर विधानसभा के साथ-साथ उत्तराखंड फतेह करेंगे इंशा अल्लाह ताला इस अवसर पर ग्राम सभा की सैकड़ों मां बहने थी और सैकड़ों हमारे भाई थे अंजुम कादरी जी नवनीत कौर जी रानी ज़ूबिया राजवीर कौर जी आज़ाद भाई नईम उद्दीन भाई साहिब सिंह भाई अबरार भाई फिरोज भाई आदि पूरी ग्राम सभा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…