पर्याप्त रिपोर्टिंग से वंचित रहे समुदायों पर किए गए कार्यों के लिए दो पत्रकार सम्मानित…
लॉस आल्टोस, 10 फरवरी। अमेरिका में दो स्वतंत्र पत्रकारों को उन समुदायों पर रिपोर्टिंग करने के लिए साल 2022 के अमेरिकन मोजैक जर्नलिज्म पुरस्कार से नवाजा गया है, जिन्हें या तो गलत रूप में पेश किया गया है या फिर जिन्हें लेकर पर्याप्त रिपोर्टिंग नहीं हुई है। यह जानकारी बुधवार को दी गई।
कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस में स्थित हेइजिंग-सीमन्स फाउंडेशन ने जूलियन ब्रेव नॉइसकैट और रेयान क्रिस्टोफर जोन्स को एक-एक लाख अमेरिकी डॉलर और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
फाउंडेशन ने कहा कि नॉइसकैट कनाडा स्थित कैनिम लेक बैंड ऑफ फर्स्ट नेशन्स के सदस्य हैं और अमेरिकी प्रशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पत्रकारिता करते हैं।
फाउंडेशन के मुताबिक, नॉइसकैट के लेखों और पॉडकास्ट में मूल निवासी पुरुषों के नजरिये से पितृत्व और बेघर अश्वेत माताओं द्वारा ओकलैंड में खाली कराए उनके घर को पुनः प्राप्त करने के लिए चलाए गए आंदोलन जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।
नॉइसकैट के लेखों को न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, द न्यू यॉर्कर और नेशनल ज्योग्राफिक सहित प्रमुख प्रकाशनों में जगह मिल चुकी है।
वहीं, जोन्स एक मैक्सिकन-अमेरिकी फोटो जर्नलिस्ट और मानवविज्ञानी हैं। फाउंडेशन ने कहा कि उन्होंने कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और अन्य जगहों पर अप्रवासियों के जीवन, मध्य कैलिफोर्निया में कृषि समुदायों और मैक्सिकन-अमेरिकी क्षेत्र में पादक पदार्थ से उपजे संकट जैसे मुद्दों पर रिपोर्टिंग की है। उनके लेख न्यूयॉर्क टाइम्स, अटलांटिक, प्रोपब्लिका और गार्जियन अखबार सहित विभिन्न प्रकाशनों में छपे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…