आओ स्कूल चले अभियान से अब भारत के हर राज्य के शहरों मे मिल पाएगी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा…

आओ स्कूल चले अभियान से अब भारत के हर राज्य के शहरों मे मिल पाएगी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा…

पटना (बिहार)आओ स्कूल चले के नाम से रुद्र शक्ति सेना संस्था खोलने जा रही है बिहार की राजधानी पटना मे गरीब सनातनी बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा देने के लिए 14 फरवरी 2022 शहिद दिवस पर शहीदों के याद मे सनातनी गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा देने के लिए स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा और संस्था इस आओ स्कूल चले अभियान के द्वारा भारत के सभी राज्य के जिलों व शहरो मे भी संस्था खोलेंगी स्कूल ताकि भारत के हर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिल सके और साथ ही इस आओ स्कूल चले के मुख्य कार्यालय के माध्यम भारत के सभी राज्य के शहरों मे खोले जाने वाले स्कूल के सभी बच्चों को ऑनलाइन भी दी जाएगी क्लास और जिस जगह पर शिक्षक की व्यवस्था नहीं होगी वहां ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम मुख्य कार्यालय से ही शिक्षक के माध्यम दी जाएगी ग्राम के बच्चों तक को निःशुल्क शिक्षा और आओ स्कूल चले अभियान के द्वारा पढ़ने वाले सभी बच्चों को निःशुल्क ड्रेस कोड भी जारी किया गया है एवं शिक्षको एवं उच्च स्तरीय अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड के साथ बच्चों को मिल सकेगी निःशुल्क शिक्षा तो आइये आज से ही इस मुहिम से जुड़ निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली रुद्र शक्ति सेना संस्था का समर्थन कर हमे निःशुल्क शिक्षा देने मे सहयोग करे ।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि आपके आसपास के हर गरीब पीड़ित परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा सके और हर बच्चा आओ स्कूल चले पटना बिहार मे 14 फरवरी 2022 को होने वाले स्कूल उद्घाटन मे 10 फरवरी 2022 से पहले पहले अपने आसपास के समस्त सनातनी गरीब बच्चों का निःशुल्क ऐडमिशन करा सके।
धन्यवाद
#RUDRA_SHAKTI_SENA

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…