उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गिरिराज की शरण में…
पहली बार गोवर्धन पहुंचने पर ब्रजवासियों को राधे राधे बोल कर किया संबोधित…
विपक्षियों पर जमकर योगी ने साधा निशाना…
मथुरा गिरिराज धाम गोवर्धन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोवर्धन पहुँचे।जहां सबसे पहले वह गोवर्धन के दानघाटी मन्दिर पर पहुँचे।जहां गिरिराज महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की।पूजा अर्चना करने के बाद गोवर्धन के बस स्टेंड पर स्थित चुनावी जनसभा में पहुँचे।जहां उनके पहुँचने पर जनसभा में आये समर्थकों द्वारा योगी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।और भाजपा सांसद सिनेस्टार हेमामालनी ने मुख्यमंत्री को गाय की मूर्ति और गदा भेंट किया।और फिर मंच से सभा से सभा को सम्भोदित किया।और जमकर विपक्षियों पर निशाना साधा।और कहा कि कोरोना वैक्सीन को विपक्षियों ने भाजपा की और मोदी की वैक्सीन बताया था।आज वही वैक्सीन इन विपक्षियों की जमानत जब्त करा देगी।और कहा कि समाजवादी सरकार में दंगे हुए है।पहला दंगा कोसी में हुआ था और दूसरा दंगा जवाहर बाग में हुआ था।यह समाजवादी सरकार नही है यह दंगा कराने वाली सरकार है।और कहा कि यह वही लोग है जो दंगा कराते है उनको ही ये टिकिट देते है।लखनऊ वाला लड़का मुख्यमंत्री था और वहां बैठकर हंस रहा था।और अपने पास बुलाकर दंगाईयो का सम्मान कर रहा था।वही गोवर्धन के भाजपा प्रत्यासी ठाकुर मेघ श्याम सिंह के समर्थन मे वोट देने की अपील की।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…