बजट के पहले शेयर बाजार में उत्साह का माहौल, सेंसेक्स 800 अंक तक उछला…
नई दिल्ली, 01 फरवरी। अर्थव्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद होने की वजह से आज मंगलवार को भी शेयर बाजार ने शानदार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। कल आर्थिक सर्वेक्षण आने के बाद से ही घरेलू शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
बाजार का ये उत्साह बजट आने के पहले आज भी शुरुआती कारोबार में बना हुआ नजर आ रहा है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 800 अंकों से भी अधिक उछल चुका है, वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से अधिक की तेजी आ चुकी है।
2022-23 का आम बजट पेश होने के पहले अर्थव्यवस्था में मजबूती आने की उम्मीद को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स आज 658.69 अंक की मजबूती के साथ 58,672.86 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 58,759.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में थोड़ी गिरावट जरूर हुई, लेकिन कुछ ही देर में एक बार फिर खरीदारी का जोर शुरू हो गया। जिसके कारण सेंसेक्स में दोबारा मजबूती आ गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 850.26 अंक की मजबूती के साथ 58,864.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 189.60 अंक की मजबूती के साथ 17,529.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी शेयर बाजार में हुई शुरुआती खरीदारी का पूरा सपोर्ट मिला, जिसके कारण पहले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक उछलकर 17,555.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी में भी थोड़ी फिसलन आई, लेकिन खरीदारों ने एक्टिव होकर थोड़ी ही देर में इस कमजोरी को दूर कर निफ्टी को एक बार फिर उछाल दिया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 239.95 अंक की मजबूती के साथ 17,579.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 632.12 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,646.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 135.80 अंक की बढ़त यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,475.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 813.94 अंक की बढ़त के साथ 58,014.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने सोमवार को 237.90 अंक की तेजी के साथ 17,339.85 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…