घर में घुसे किशोर ने पकड़े जाने के डर से तीसरी मंजिल से छलांग लगाई…

घर में घुसे किशोर ने पकड़े जाने के डर से तीसरी मंजिल से छलांग लगाई…

मौके पर ही मौत…

नई दिल्ली। पांडव नगर इलाके में स्थित आचार्य निकेतन में चोरी के इरादे से घर में घुसे 15 वर्षीय एक किशोर ने पकड़े जाने के डर से तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छलांग लगाने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इन फुटेज में किशोर अकेले ही घर में घुसते नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक आचार्य निकेतन में जायसवाल परिवार रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर इनका पतंजलि स्टोर है। जबकि, अन्य हिस्से में परिवार के सदस्य रहते हैं। बुधवार शाम परिवार ने एक लड़के को घर में घुसते देखा। लड़का तीसरी मंजिल पर पहुंच गया था। इस पर परिजनों ने जब शोर मचाया तो लड़के को पकड़े जाने का भय सताने लगा। उसने पहले तो खुद को तीसरी मंजिल के बाथरूम में ही अंदर से बंद कर लिया। घर के सदस्यों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लड़के ने डर की वजह से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद घरवालों ने दरवाजे की कुंडी खोलने के लिए एक बढ़ई को बुला लिया। अभी बढ़ई दरवाजा खोल ही रहा था कि अंदर बंद लड़के ने बाथरूम की खिड़की से नीचे गली में छलांग लगा दी। वह नीचे गिरते ही बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे पास के एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जांच के दौरान यह पत चला कि मरने वाला किशोर परिवार के साथ शशि गार्डन में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। पिता की शशि गार्डन में किराने की दुकान है। इसके चाचा भी दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। उसकी मौत पर फिलहाल परिवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या सचमुच वह घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था या फिर इसकी कोई और भी वजह थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…