कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी गोवर्धन में धार्मिक आयोजनों पर नहीं लग रही है रोक…
गिरिराज जी की परिक्रमा के गोवर्धन धाम कालौनी में अन्य राज्यों से आ रहे हैं श्रद्धालु…
गोवर्धन धाम कालौनी बिना अनुमति के 108 श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन…
गोवर्धन। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन ने गाइड लाइन जारी की है वहीं दूसरी ओर से शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन धार्मिक आयोजनों में किया जा रहा है। बिना कोई जांच के दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। कई प्रांतों के लोग धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर एकत्र हो रहे हैं। ऐसा ही मामला दानघाटी मंदिर के समीप बड़ी परिक्रमा में गोवर्धन धाम कालौनी की पाॅश कालौनी में देखने को मिल रहा है। जहां बिना अनुमति के 108 श्रीमद्भागवत कथा जैसे कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट रही है। अगर आयोजक ने अनुमति भी ली है तो सौ से ज्यादा लोग एकत्र नहीं किये जा सकते हैं। यहां कई प्रांतों के लोग आ रहे हैं। कथा पांडाल में किसी भी कोरोना संक्रमण बचाव की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ और सिर्फ धार्मिक आयोजन के नाम चंदा एकत्र किया जा रहा है। जबकि देश में कोरोना जैसी बीमारी की दूसरी लहर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। मथुरा जिले में एक हजार से ऊपर संक्रमित लोगों का आकड़ा पार कर गया है। इसके बाद में भी धार्मिक आयोजनों में जुटी संस्थाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बाहर से आकर लोग आठ दिन तक रूक रहे हैं। धार्मिक आयोजनों में भंडारे किये जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। प्रशासन ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है। स्थानीय लोगों में बीमारी फैलने को लेकर डर सताया हुआ है। वहीं जब भागवत कथा के आयोजक से जानकारी की गई तो वे यह तो बता रहे हैं कि समय को देखते हुए आयोजन चल रहा है लेकिन वे जिम्मेदारी से बच रहे हैं और कह रहे हैं कि लाइव प्रसारण किया जा रहा है जबकि पांडाल में सैकड़ों लोग आवागमन कर रहे हैं। उनकी न तो सामाजिक दूरी है और न ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। आखिर कैसे कोरोना संक्रमण को गोवर्धन से रोका जाएगा।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…