विशाल ददलानी के पिता का निधन, इमोशनल नोट में लिखा- समझ नहीं आ रहा, उनके बिना कैसे जी सकूंगा…
मुंबई, 08 जनवरी। बॉलिवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने हाल में बताया था कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अब शनिवार 8 जनवरी 2022 को विशाल के पिता मोती ददलानी का निधन हो गया है। विशाल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीर के साथ एक लंबा नोट शेयर करते हुए यह दुखद खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की है। विशाल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘श्री मोती ददलानी (12 मई 1943 -8 जनवरी 2022). मैंने अपना बेस्ट फ्रेंड, धरती पर सबसे बेहतरीन और दयालु इंसान पिछली रात खो दिया। मुझे इससे अच्छे पिता या इससे बेहतर जिंदगी के टीचर नहीं मिल सकते थे। मेरे अंदर जो भी कुछ अच्छा है बस उनकी धुंधली सी छाया है। वह पिछले 3-4 दिनों से आईसीयू में थे (उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी बिगड़ गई थी) लेकिन मैं उनके पास नहीं जा सका क्योंकि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैं ऐसे कठिन समय पर अपनी मां के पास भी नहीं जा सकता हूं। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।’ विशाल ने आगे बताया कि अब उनकी बहन ही सबकुछ संभाल रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘शुक्र है कि मेरी बहन मुझसे भी ज्यादा मजबूती के साथ सारी चीजों को संभार रही हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके बिना मैं दुनिया में कैसे जी सकूंगा। मैं पूरी तरह बेसुध हूं।’ बता दें कि एक ही दिन पहले विशाल ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर होम टेस्ट किट की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें कोविड के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…