प्रेम विवाह के छह माह बाद लगाई फांसी, पत्नी पर केस दर्ज…

प्रेम विवाह के छह माह बाद लगाई फांसी, पत्नी पर केस दर्ज…

नई दिल्ली। सागरपुर इलाके में एक युवक ने गत वर्ष जून में घर वालों के विरोध के बाद एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया। शादी के छह माह बाद ही 17 दिसम्बर को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड़ नोट और परिजन के बयानों की जांच के बाद मृतक 26 वर्षीय सागर कुमार की पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पुलिस के अनुसार सागर अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में रहता था और निजी काम करता था। पुलिस को उसके बड़े भाई रोहित ने बताया कि गत वर्ष जून में उसने शाहदरा इलाके में रहने वाली मीनाक्षी से प्रेम विवाह किया था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही मीनाक्षी ने घर में झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद मिनाक्षी सागर के साथ अलग कमरा लेकर किराए पर रहने लगी। परिजन का आरोप है कि मीनाक्षी अपनी माँ और जीजा के कहने पर सागर के साथ मारपीट करती थी। जिससे परेशान सागर ने अपने भाई रोहित से कई बार मदद मांगी। दिसंबर में रोहित की शादी होनी थी जहां सागर भी शामिल होने के लिए आया था। मिनाक्षी और उसके परिजन भी शादी के कार्यक्रम में पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने सागर की माँ और बहन के साथ मारपीट की और मिनाक्षी को लेकर शाहदरा चले गए। यहां हुई बेइज्जती के बाद सागर अपने कमरे पर चला गया और परिजन रोहित की शादी पूरी कराने के बाद हरिद्वार चले गए। इसी दौरान घर में अकेले मौजूद सागर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में शव को देखने के बाद उसके दोस्त ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में मिनाक्षी, उसकी माँ और जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…