विधायक ने किया करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, लोगों ने उठाए सवाल…

विधायक ने किया करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, लोगों ने उठाए सवाल…

धरातल पर कोई कार्य नहीं शिला पट्टिकाओं में हो गया लोकार्पण…

मौके पर सवाल उठाने के दौरान मीडिया से विधायक समर्थकों द्वारा की गई अभद्रता के साथ तीखी नोंकझोंक…

स्थानीय लोगों ने किया कडा विरोध तो उन्हें चुप रहने की दी गई हिदायत…

मथुरा जनपद के गोवर्धन विधानसभा से विधायक कारिंदा सिंह गोवर्धन बस स्टैंड के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां 21 करोड़ 16 लाख 54 हजार रुपये के निर्माण/सुधार आदि कार्यों संबंधित लोकार्पण व शिलान्यास की लगी शिला पट्टिकाओं का अनावरण नारियल फोड़कर किया गया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी सभागार में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारियों व पार्टी समर्थकों की मौजूदगी में कार्यकाल में किए गए कुल 45 कार्यों के 52 करोड़ 60 लाख रुपये के निर्माण आदि कार्यों की उपलब्धियों का बखान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगी जिन निर्माण किए गए कार्यों के लोकार्पण की शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया गया उनको लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। कुछ शिलापट्टिकाओं पर प्रदर्शित लोकार्पण कार्यों का तो मौजूद स्थानीय लोगों ने विरोध कर भृष्टाचार का खुला आरोप लगाया जिस वजह से वहां मौजूद कुछ स्थानीय पत्रकारों व लोगों से विधायक समर्थकों की तीखी नौक-झोंक भी हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जतीपुरा श्मशान घाट का लोकार्पण दिखाया गया है वहां धरातल पर ऐसा कोई निर्माण नहीं किया गया है। वहीं, एमवीडीए के सहायक अभियंता नगेन्द्र सिंग चौहान ने विधायक को घिरता देख उनके बचाव में खुल्लमखुल्ला बीच मे कूदकर मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगा दिया एवं उग्र होकर विधायक के पक्ष में निर्माण कार्य होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने कुछ शिला पट्टिकाओं पर इंगित शब्दों को मिसप्रिंट मिस्टेक बता दिया जिसमें सुधार करने की बात कही है। वहीं, एक-दो मीडियाकर्मियों के साथ विषयक समर्थकों द्वारा सवाल उठाने पर अभद्रता भी देखने को मिली। दुसरी तरफ, एमवीडीए कार्याधिकारी अध्यक्ष क्रांति शेखर (पीपीएस) उपरोक्त सभी सवालों से बचते हुए निकल गए। मीडिया के सवालों पर लोकार्पण व शिलान्यास की शिला पट्टिकाओं पर इंगित निर्माण कार्यों पर उठे विरोध को लेकर बिना जवाब दिए बचकर निकल जाने का एक कारण एमवीडीए के अधिकारियों पर सत्ताधारी विधायक का खासा दबाव रहा होगा जोकि भृष्टाचार की ओर इशारा करता दिख रहा है।

जब गोवर्धन विधायक कार्यालय सिंह से इस संबंध में उठे सवालों का मीडिया द्वारा पुरजोर तरीके से प्रखर होकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने भी मीडिया को नकारात्मक रिपोर्टिंग करने के बजाय सकारात्मक रिपोर्टिंग करने की सलाह दे डाली। वहीं, उक्त कार्यक्रम के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
दूसरी तरफ, बड़े बाजार के स्थानीय व्यापारी बिरजू मेंबर ने बैठक में ही उक्त कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोवर्धन सीएससी पर महीनों पहले लोकार्पण की गई एक्स रे मशीन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है ? जिसके कारण वहां पहुंचने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मशीन होने के बावजूद उसका शुरु ना हो पाना कहीं ना कहीं किसी घोटाले की ओर इशारा इंगित करता है। इस पर वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने उन्हें बैठक में ये बातें न रखने की सलाह दे डाली जिसका विरोध कर वह बैठक छोड़कर निकल गए।
गोवर्धन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां आज करीब 22 करोड रुपए के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यों का अनावरण किया गया है बाकी अन्य तमाम कार्य भी प्रगति पर हैं। कुछ पट्टिकाओं पर मिसप्रिंट मिस्टेक होने की वजह से उसमें सुधार किया जा रहा है, ऐसा नहीं है कि कोई निर्माण कार्य हो गया और पुनः उसे यहां दर्शा दिया गया हो।
इस दौरान क्रांति शेखर सिंह पीपीएस विशेष कार्य अधिकारी एमवीडीए, आरके जयसवाल मुख्य अभियंता एमवीडीए, राजेश कुमार आईपीएस एमवीडीए सचिव, नगेंद्र प्रताप आईएएस एमवीडीए उपाध्यक्ष, नगेंद्र सिंह चौहान सहायक अभियंता एमवीडीए सहित विधायक समर्थक व स्थानीय गोवर्धन क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…