प्रियंका गांधी के परिवार और स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी…

प्रियंका गांधी के परिवार और स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी…

लखनऊ, 03 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से लगातार चुनावी दौरे किए जा रहे हैं। इन सब के बीच कोरोना के फैलने का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है। यूपी में एक तरफ कोरोना के आंकड़ों में सोमवार को बड़ा इजाफा देखा गया। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के परिवार व स्टाफ का एक एक सदस्य कोरोना से संक्रमित पाया गया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए बताया कि दोनों सदस्यों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटव आने पर जांच कराई गई, जिसके बाद उनकी खुद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

आइसोलेट में रहेंगी प्रियंका, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रियंका गांधी ने सोमवार शाम ट्वीट करते हुए बताया कि एक दिन पहले उनके स्टाफ और परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसके बाद सोमवार को परिवार व स्टाफ के एक एक सदस्य की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि उनकी खुद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वह कुछ दिन के लिए आइसोलेट हो गई हैं, इसके बाद दुबारा से कोविड जांच कराएंगे।

उत्तर प्रदेश में 572 नए मरीज आए सामने

यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.47 लाख सैम्पल्स की जांच के बाद 572 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसी बीच कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़कर 2261 तक दर्ज किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…