अकूत दौलत को ठिकाने लगे में जुटे करोडपति कबाड़ी…

अकूत दौलत को ठिकाने लगे में जुटे करोडपति कबाड़ी…

गल्ला की 100 करोड की संपत्ति पर शिकंजा

मेरठ, 02 जनवरी। 2017 में प्रदेश में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही देश के सबसे बड़े वाहन चोर बाजार मेरठ के सोतीगंज पर पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गई थीं। लेकिन कानूनी शिकंजे को कसने में पुलिस को पूरे 5 साल का समय लगा। देर से ही सही सोतीगंज के कबाड़ियों पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा ऐसा कसा कि करोडपति कबाड़ी या तो फरार हैं या फिर जेल की सलाखों के पीछे हैं। अब तक पुलिस 70 करोड से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। इसी के साथ सोतीगंज के कुख्यात करोडपति कबाड़ी हाजी गल्ला की 100 करोड की संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। गल्ला की ये सौ करोड की संपत्ति पंजाब में बताई जा रही है।

40 करोड की कोठियां और गोदाम कुर्क :

अकेले ही कुख्यात हाजी गल्ला की 40 करोड़ की कोठियां-गोदाम एवं अन्य संपत्ति कुर्क की गई है। मेरठ में चोरी और लूट के वाहनों का कटान करने के आरोपी हाजी गल्ला के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। सेना की भूमि पर कब्जाए गए बंगला नंबर 235 पर बने गल्ला के अवैध गोदाम को एएसपी ने सील कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट