लोन का झांसा देकर खाते से दो लाख निकाले..
फरीदाबाद, 27 दिसंबर । साइबर ठगों ने लाइफ पॉलिसी पर लोन दिलाने के बहाने फाइनेंस बैंक का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से दो लाख 15 हजार 949 रुपये ट्रांजेक्शन करा लिए। बाद में पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आदर्श नगर निवासी सतप्रकाश ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2019 में फ्यूचर जनरल से लाइफ पॉलिसी कराई थी । 15 दिन पहले उसके पास सिदार्थ नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया कि वह पूना हेड ऑफिस से बोल रहा है। बजाज फाइनेंस डॉट कॉम लोन से आपकी पॉलिसी पर बजाज फाइनेंस लोन दे रही है। वह यहां पर वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। आपका लोन संबंधित काम जल्द करा दूंगा। इस बारे में आपको अंकाउंट डिपार्टमेंट से कॉल आएगी। इसके बाद उनके पास आरके मित्तल नामक एक अनजान का फोन आया। उसने कहा कि वह मुंबई अकाउंट डिपार्टमेंट से बोल रहा है। आपकी फाइल उसके पास है। आप अपने दस्तावेज व्हाट्सएप कर दो। इसके बाद पीड़ित ने उसे अपने दस्तावेज व्हाट्सएप कर दिए।उसने पत्नी को नॉमिनी बनाते हुए कोटक महिंद्रा सेक्टर-3 खुलवा दिया। इसके बाद ठगों ने लोन दिलाने का लालच देकर 2 लाख 40 हजार रुपये भेजे गए बैंक खाते में जमा कराने को कहा। 22 दिसंबर को पीड़ित ने इधर-उधर से पैसे की व्यवस्था कर खाते में जमा करा दिए। इसके बाद 23 दिसंबर को 20 हजार रुपये और जमा कराने गया। जब वह घर आया तो पता चला कि उसके बैंक खाते से 2 लाख 15 हजार 949 रुपये और निकल गए साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट