*मैरी क्रिसमस संग नववर्ष नव उमंग लेकर आया*
*सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला*
*प्रयागराज:-* प्रयागराज में सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान ने मैरी क्रिसमस एवम् नव वर्ष को धूमधाम से मनाया। संस्था ने बाजार में कपड़े के थैले,साबुन, सीनेटाईजर, साथ फुल ,फल,केपौधे,तुलसी के पौधो का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बीच में जब डॉक्टर रश्मि शुक्ला संता क्लास बनकर आई तो संता को देखकर बच्चें बहुत खुश हो संता के पीछे पीछे बच्चें आ गए ।संता ने बच्चों को टोफी चॉकलेट खिलौने तथा कई अन्य उपहार दिए। सब संता के साथ झुमझुमकर नाचने लगें।संता ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचना चाहिए इसका उपाय बताया,मास्क लगाकर, सीनेटाईजर,साबुन का प्रयोग हमेशा करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर सी ऐ श्री सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा की नव वर्ष सबको मंगल हो। सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते सब बच्चों को आशीर्वाद ।
सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान कि अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने सबको नव वर्ष की शुभ कामनाऐ दी
संस्था कि उपाध्याय श्रीमति संगीता बाजपेई, सोनम पांडेय,,नीलू सिंह, अनुपमा सिन्हा, नीरजा अग्रवाल, अनीता दिवेदी,श्रुती मेहता,पल्लवी चंदेल अनुश्री शुक्ला, नंदनी,प्रज्ञा चित्रांगद शुक्ला,सौम्य,जान्वी ,सर्वेश, अनुभव ,अभ्युदय, शार्णया,विधान, कौटिल्य, सोनाली,सीबू,आयुषी, ज्योति, ईष्या, देव,आयान ,आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का समापन गीत-संगीत नृत्य से हुआ।