विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.67 अरब डॉलर पर…

विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.67 अरब डॉलर पर..

मुंबई, 26 दिसंबर । देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 16करोड़ डॉलर घटकर 635.67 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पिछले सप्ताह यह 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.83 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 64.5 करोड़ डॉलर घटकर 572.21 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान हालांकि स्वर्ण भंडार 4725 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 19.08 अरब डॉलर पर स्थिर रहा और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 90 लाख डॉलर बढ़कर 5.17 अरब डॉलर पर रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट