कार ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, उड़े परखच्चे…

कार ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, उड़े परखच्चे…

गुरुग्राम, 25 दिसंबर। गुरुग्राम में रफ्तार के चलते सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एक कार ने चार साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है। सेक्टर-52 इलाके में आरडी सिटी गेट क्रमांक-3 के पास से चार साइकिल सवार गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी अपने-अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान एक होंडा अमेज कार अनियंत्रित हो गई और उनको रौंदते हुए निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व साइकिल के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगने से चारों साइकिल सवार घायल हो गए, जिनको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से एक युवक को डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक की पहचान यूपी के मैनपुरी निवासी 38 वर्षीय शैलेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार चालक निर्वाणा कंट्री का रहने वाला 25 वर्षीय मनन संजीव नाम का युवक है, जो पेशे से वकील है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक शैलेंद्र शहर में ही सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। घटना के बाद आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायलों का इलाज खर्च वहन करने की भी बात कही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी कार चालक से पूछताछ जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट