सौ प्रतिशत टीकाकरण करने पर मिला प्रशंसा पत्र…
गुरुग्राम, 25 दिसंबर | गुरुग्राम प्रदेश का पहला जिला है जिसमें कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में सौ प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। जिला स्वास्थ्य विभाग के सराहनीय कार्य और कामयाबी पर प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया। शनिवार सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद परिसर हाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक सुधीर सिगला, मंडलायुक्त राजीव रंजन उपायुक्त डा. यश गर्ग और मेयर मधु आजाद ने उप सिविल सर्जन, टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह को यह प्रशंसा पत्र दिया गया। इस मौके पर विधायक और मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के सभी डाक्टरों तथा अन्य स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी महामारी में स्वास्थ्य विभाग का शानदार काम रहा। उन्होंने कहा कि उसके बाद टीकाकरण बहुत बड़ा अभियान चलाया गया और उसे तेजी से कामयाब बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का हर डाक्टर और अन्य स्टाफ, आशा, आंगनबाडी वर्कर्स बधाई का पात्र है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट