ओमीक्रोन : दुनियाभर में क्रिसमस के जश्न पर ओमीक्रोन का अड़ंगा…

ओमीक्रोन : दुनियाभर में क्रिसमस के जश्न पर ओमीक्रोन का अड़ंगा..

नई दिल्ली/वाशिंगटन/लंदन, 23 दिसंबर। दुनियाभर में क्रिसमस और नए के जश्न पर ओमीक्रोन ने अड़ंगा डाल दिया है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जर्मनी, स्कॉटलैंड, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, इटली ने जहां क्रिसमस के आयोजनों पर रोक लगा दी है। वहीं, अमेरिका-थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान ने कुछ प्रतिबंधों के साथ आयोजन को मंजूरी दी है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामलों को देखते हुए अन्य देशों ने भी एतिहात सख्त कदम उठाए हैं।

जर्मनी ने बड़े आयोजनों पर लगाई पाबंदी :

जर्मनी ने क्रिसमस पर होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, जबकि नए साल के हेाने वाले कार्यक्रमों पर 28 दिसंबर से प्रतिबंध शुरू हो जाएंगे। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि राजधानी बर्लिन में कोई बड़ी आतिशबाजी नहीं होगी और न ही म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट में बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन को दरकिनार नहीं किया जा सकता। 16 जर्मन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद सरकार ने फैसला किया है कि जर्मनी में क्रिसमस के बाद से और सख्त पाबंदियां लागू होंगी। इन पाबंदियों के मुताबिक निजी आयोजनों में वैक्सीन लगवा चुके 10 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते, पूरे देश में नाइट क्लब बंद होंगे और स्टेडियम में दर्शक नहीं आ पाएंगे।

स्कॉटलैंड में नए साल का कार्यक्रम रद्द :

स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नए साल का कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। नए निर्देशों के मुताबिक, क्रिसमस में आपसी मेलजोल को तीन परिवारों तक ही सीमित रखने की सलाह दी गई है। त्योहार के बाद से किसी भी कार्यक्रम में किसी भी सूरत में 500 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

ब्रिटेन ने सख्त कदम उठाए :

ओमीक्रोन के चलते लंदन में क्रिसमस व नए साल के पहले से तय कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्वीट कर कहा,हमने ट्राफलगर स्क्वायर में अपने कार्यक्रम को रद्द करने का कठिन निर्णय लिया है। सभी लंदनवासियों की सुरक्षा पहले है। ओमीक्रोन को बड़ी घटना करार दिए जाने के बाद सादिक खान ने लोगों से सड़कों पर जश्न नहीं मनाने की अपील की। ब्रिटेन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। बुधवार को यहां एक दिन में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई थी।

फ्रांस में टेस्ट कराने के बाद ही जश्न माना सकेंगे :

फ्रांस में टीका लगवा चुके लोगों को भी नए साल की पार्टियों में जाने के लिए टेस्ट कराना होगा। वहीं, पेरिस में पांरपरिक आतिशबाजी शो को भी रद्द कर दिया गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने घोषणा कि सभी आतिशबाजी कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के कहर को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा रहा है। वहीं, यहां के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वीरन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में देश में एक लाख तक मामले रोज आ सकते हैं।

ब्राजील और इटली में नहीं होगा जश्न :

ब्राजील ने रियो शहर में क्रिसमस और नए साल की पार्टी न मनाने की घोषणा की है। इस सख्त फैसले पर सरकार ने लोगों से माफी मांगी और साथ देने की अपील की है। अधिकारियों के मुताबिक, क्रिसमस के बाद से नियमों को और सख्त किया जाएगा। नए साल के कार्यक्रम पर भी रोक रहेगी। वहीं, इटली में समूह में भोजन करने व शराब पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

———————————-

इन देशों में संक्रमण के बावजूद पार्टियां होंगी

न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर में वेक्सीनेट लोग बिना मास्क लगाए ही पार्टी में आ सकेंगे। इसके अलावा, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान ने भी कुछ प्रतिबंधों के साथ आयोजन मनाए जाएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट