मेडप्लस का शेयर कारोबार के पहले दिन 41 प्रतिशत उछला…

मेडप्लस का शेयर कारोबार के पहले दिन 41 प्रतिशत उछला..

नई दिल्ली, 23 दिसंबर । मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लि. का शेयर बृहस्पतिवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 796 रुपये के मुकाबले 41 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर 27.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,015 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 43.60 प्रतिशत उछलकर 1,143.10 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 40.81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,120.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 30.65 प्रतिशत बढ़कर 1,040 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 40.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,120 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,372.38 करोड़ रुपये है। मात्रा के आधार पर बीएसई पर कंपनी के 11.99 लाख शेयरों और एनएसई पर 1.84 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 52.59 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने 1,398.3 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत निर्गम के लिए कीमत दायरा 780-796 रुपये प्रति शेयर रखा

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट